Yaar Ka Sataya Hua Hai
Song Lyrics
|| B Praak ||
Nawazuddin Siddiqui
|| Shehnaaz Gill ||
Jaani ||
Arvindr Khaira || New
Song 2023
Singer and Music - B Praak
Featuring - Nawazuddin
Siddiqui and Shehnaaz Gill
Lyricist and Composer - Jaani
Director - Arvindr Khaira
यार का सताया हुआ है Song Lyrics
मुझे लगता था नशे में
तुझे भूल जाऊँगा
मुझे लगता था नशे में
तुझे भूल जाऊँगा
तू और याद आयी तो
लगा ऐसा नहीं करते
तू और शराब
दोनों एक जैसे हो
दोनों नशा करते हैं
वफ़ा नहीं करते
बहारों की रुत है
फिर भी मेरे
बहारों की रुत है
फिर भी मेरे
बाग़ का फूल मुरझाया
हुआ है
शराब पीते पीते
जिसके हाथ कांपते हो
तो ये समझो वो
यार का सताया हुआ है
शराब पीते पीते
जिसके हाथ कांपते हो
तो ये समझो वो
यार का सताया हुआ है
हम पीते नहीं है
पिलाई गई
अब तक ना वो भुलाई गई
जो क़ब्रों पे बैठ
के शायरी करे
वो ज़ख्मों ने
शायर बनाया हुआ है
शराब पीते पीते
जिसके हाथ कांपते हो
तो ये समझो वो
यार का सताया हुआ है
मेरे यार पीते पीते
जिसके हाथ कांपते हो
तो ये समझो वो
यार का सताया हुआ है
हो मैंने भिजवाई
उसे झूठी खबर
के दुनियां से
दूर मैं पक्का हुआ
हो मैंने भिजवाई
उसे झूठी खबर
के दुनियां से दूर
मैं पक्का हुआ
हो तुझपे जो मरता था
मर गया जानी
तुमने कहा चलो
अच्छा हुआ
हो लोगों को देखा
दफनाते हैं लोग
हो मैंने मुझे
दफनाया हुआ है
शराब पीते पीते
जिसके हाथ कांपते हो
तो ये समझो वो
यार का सताया हुआ है
मेरे यार पीते पीते
जिसके हाथ कांपते हो
तो ये समझो वो
यार का सताया हुआ है
है रब यहाँ तो
बात करे
हो मुझसे कभी
मुलाकात करे
है रब यहाँ तो बात करे
हो मुझसे कभी मुलाक़ात करे
टूटे दिलों को जोड़े नहीं
कैसे वो दिन को रात करे
रात करे
मैं सच बोलूं रब
यहाँ है ही नहीं
बस लोगों ने पागल
बनाया हुआ है
शराब पीते पीते
जिसके हाथ कांपते हो
तो ये समझो वो
यार का सताया हुआ है
मेरे यार पीते पीते
जिसके हाथ कांपते हो
तो ये समझो वो
यार का सताया हुआ है
मैं पागल हूँ
और बहोत पागल हूँ
मैं पागल हूँ
और बोहोत पागल
पर ये भी बात है
के दिल सच्चा है
छीन तो लेता
तुझको सरेआम मैं
पर मसला ये के शोहर
तेरा आदमी अच्छा है
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.